■ करंट अफेयर्स जनवरी-फरवरी 2020
current affairs 2020, current affairs in hindi, current affairs Questions, current affairs 2020 in hindi , current affairs today
![]() |
Current Affairs 2020 In Hindi |
1. विश्व बैडमिंटन महासंघ ने वर्ष 2019 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ( पुरुष/ महिला )के पुरस्कार से किसे नवाजा है
Answer पुरुष वर्ग: केंटो मोमोटा
महिला वर्ग: हुआंग यांकियोंग
2. मूर्ति देवी पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किया जाएगा
Answer डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
3. हिंदी भाषा के लिए वर्ष 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा
Answer डॉ नंदकिशोर आचार्य
4. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ( ITF ) ने वर्ष 2019 के विश्व चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया है
Answer एश्ले बार्टी व राफेल नडाल
5. हाल ही में किस देश ने 'गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार' शुरू करने की घोषणा किया
Answer पुर्तगाल
6. हाल ही में भारत के किस राज्य को वर्ष 2019 के विश्व आवास पुरस्कार प्रदान किया गया है
Answer ओडिशा
7. हाल ही में किस भारतीय लेखक को दक्षिणी एशियाई साहित्य के लिए डीएससी पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है
Answer अमिताभ बागची
8. किस भारतीय अभिनेत्री को यूनिसेफ की ओर से डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Answer प्रियंका चोपड़ा
9. हाल ही में किसे मरणोपरांत राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया
Answer लेनी पी.एन. ( Lini P.N.)
10. किस भारतीय निशानेबाज को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ( ISSF ) ने गोल्डन टारगेट अवार्ड से नवाजा है
Answer एलावेनील वालारीवन
11. हाल ही में किस भारतीय फिल्म को एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Answer गली ब्वॉय
12. वर्ष 2020 का सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा
Answer कुमार मुन्नन सिंह
13. आईसीसी द्वारा घोषित वर्ष 2019 के पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया
Answer रोहित शर्मा
14. हाल ही में किस भारतीय उद्योगपति को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया
Answer किरण मजूमदार शा
15. भारतीय मूल के 10 वर्षीय ब्रिटिश छात्र जिन्हें हाल ही में "ग्लोबल चाइल्ड प्राॅडिजी अवार्ड 2020" से सम्मानित किया गया
Answer ईश्वर शर्मा
16. वर्ष 2019 का सरस्वती सम्मान ( 29 वा ) किसे प्रदान किया जाएगा
Answer वासदेव मोहि
17. किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 के लिए नामित किया गया है
Answer द लास्ट कलर
18. राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी ने किस वैज्ञानिक को वर्ष 2020 के इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया है
Answer आर. रामानुजन
19. गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2020 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया
Answer '1917'
20. 2019 के बीसीसीआई पुरस्कार में पॉली उमरीगर पुरस्कार और दिलीप सरदेसाई पुरस्कार किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया
Answer जसप्रीत बुमराह
21. भारतीय मूल की लेखिका जिन्हें हाल ही में ब्रिटेन के प्रसिद्ध 'कोस्टा चिल्ड्रन अवार्ड 2019' से सम्मानित किया गया
Answer जसबिंदर बिलान
22. किस भारतीय महिला खिलाड़ी को 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019' चुना गया
Answer रानी रामपाल
23. किस भारतीय थिएटर कलाकार को फ्रांसीसी सम्मान ( Knight of the order of Arts and Latters ) से सम्मानित किया गया
Answer संजना कपूर
24. विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है
Answer कोनेरू हम्पी
![]() |
Current affairs 2020 in hindi |
25. हाल ही में संपन्न भारत-वेस्टइंडीज एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रंखला किस देश ने
Answer भारत ( 2-1 )
26. 15 दिसंबर 2019 को संपन्न BWF ' वर्ल्ड टूर फाइनल 2019' बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता
Answer केंटो मोमोता ( जापान )
27. हाल ही में किस राज्य ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता
Answer कर्नाटक
28. फीफा क्लब विश्व कप 2019 का खिताब किस टीम ने जीता
Answer लिवरपूल क्लब
29. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा ने किस टीम को वर्ष 2019 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है
Answer बेल्जियम
30. हाल ही में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ( वाडा ) ने किस देश पर ओलंपिक ,विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया
Answer रूस
31.1-10 दिसंबर 2019 तक आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में किस देश ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया
Answer भारत
32.10 से 12 जनवरी 2020 को आयोजित किए गए खेलो इंडिया युवा खेलो ( यूथ गेम्स ) में किस राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त किया
Answer महाराष्ट्र
33. जनवरी 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली गई तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला किस देश ने जीती
Answer भारत ( 2- 1 )
34. भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में WTA होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला डबल्स का खिताब जीता
Answer सानिया मिर्जा
35. हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
Answer विनेश फोगाट
36. कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2019 के पुरुष युगल वर्ग के खिताब के विजेता खिलाड़ी है
Answer रोहन बोपन्ना ( भारत ) और वेस्ले कुलहोप
37. भारत और अमेरिका के बीच 2 + 2 वार्ता 18 दिसंबर 2019 को कहां संपन्न हुई
Answer वाशिंगटन ( अमेरिका )
38. जनवरी 2020 में जारी वैश्विक प्रतिभा सूचकांक 2020 में भारत का स्थान है
Answer 72 वाँ
39. 23 जनवरी 2020 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 2019 में भारत का स्थान है
Answer 80 वाँ
40. हाल ही में द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ( ईआईयू ) द्वारा लोकतंत्र सूचकांक कि वैश्विक सूची में भारत का स्थान है
Answer 51 वाँ
41. जनवरी 2020 में विश्व आर्थिक मंच ( WEF )द्वारा जारी 'वैश्विक सामाजिक बदलाव सूचकांक ( Global Social Mobility Index ) 2020 में भारत का स्थान है
Answer 76 वाँ
42. जी-20 समूह की अध्यक्षता प्राप्त करने वाला पहला अरब देश है
Answer सऊदी अरब
43. 3-4 दिसंबर 2019 को नाटो शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां किया गया
Answer वाटफोर्ड [ ब्रिटेन ]
44. 2-13 दिसंबर 2019 तक संयुक्त राष्ट्र का 'जलवायु सम्मेलन' 'COP25' का आयोजन कहां किया गया
Answer मेड्रिड [ स्पेन ]
45. अमेरिका के कौनसे तीसरे राष्ट्रपति के विरुद्ध वहां की संसद ( कांग्रेस ) में महाभियोग की प्रक्रिया दिसंबर 2019 में प्रारंभ हुई
Answer डोनाल्ड ट्रंप
46. ब्रिटेन में 12 दिसंबर 2019 को संपन्न संसदीय चुनावों ( हाउस ऑफ़ कॉमंस ) में किस राजनीतिक दल को सर्वश्रेष्ठ सीटें एवं बहुमत प्राप्त हुआ
Answer कंजरवेटिव पार्टी
47. हाल ही में अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय तक रहने वाली महिला बनी है
Answer क्रिस्टीना कोच
48. 2 दिसंबर 2019 को यूरोपीय आयोग के नए अध्यक्ष बनाए गए
Answer उर्सुला वाॅन डेरलेन
49. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा किसे विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी घोषित किया गया है
Answer मलाला यूसुफजई
50. भारतीय मूल के व्यक्ति जो दिसंबर 2019 में गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के CEO बने
Answer सुंदर पिचाई
Current Affairs January-February 2020 Part #02
current affairs 2020, current affairs in hindi, current affairs Questions, current affairs 2020 in hindi , current affairs today
कृपया पोस्ट शेयर करें